थाना पाण्डुका एवं गरियाबंद क्षेत्रतांर्गत अलग-अलग बैंक एवं ए.टी.एम. में चोरी करने वाले तीन आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने धरदबोचा
गरियाबंद जिले में बैंक और एटीएम में चोरी करने की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अति. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर और एसडीओपी गरियाबंद निशा सिन्हा को मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया गया।
पुलिस की पतासाजी के बाद संदेही अरुण कुमार ध्रुव को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि धान खरीदी के काम में हुए कर्ज को चुकाने के लिए उसने चोरी की योजना बनाई। उसने अपने साथी टकेश्वर यादव और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर विभिन्न बैंकों और एटीएम में चोरी की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर और कटर मशीन जैसी उपकरण चोरी की और उन्हें चोरी के प्रयासों में इस्तेमाल किया।
दिनांक 25 और 26 सितंबर को आरोपी ने एटीएम और ग्रामीण बैंक में चोरी करने की कोशिश की, परन्तु वे सफल नहीं हो पाए। चोरी की योजना के दौरान, उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर जैसे उपकरण चुरा लिए। पकड़े जाने पर आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना पाण्डुका और सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयासों से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो पाई।
नाम आरोपी:
१ अरूण कुमार ध्रुव पिता ध्रुव सिंग, उम्र 28 वर्ष, निवासी छिन्दोला, स्कूल के पीछे, थाना सिटी कोतवाली, जिला गरियाबंद (छ.ग.)
२ टकेश्वर यादव पिता बुधराम, उम्र 34 वर्ष, निवासी छिन्दोला, थाना गरियाबंद
३ विधिसंर्घषरत बालक (अपचारी बालक)
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें