सोमवार, 30 सितंबर की शाम 6:30 बजे स्केचर्स म्यूजिकल बैंड की पहली प्रस्तुति मायाराम सुरजन हॉल रजबन्धा रायपुर में दी गई।





सोमवार, 30 सितंबर की शाम 6:30 बजे स्केचर्स म्यूजिकल बैंड की पहली प्रस्तुति मायाराम सुरजन हॉल रजबन्धा रायपुर में दी गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाबी सनातनी सभा के अध्यक्ष श्री जवाहर खन्ना जी थे।

आयोजक सुनील जॉर्ज, निर्देशक प्रवीण यदु, और सह-निर्देशक कविता वाटे ने बताया कि उनकी टीम के सभी गायकों की यह पहली प्रस्तुति थी।

कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई, और हॉल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। देर रात तक श्रोता इन गीतों का भरपूर आनंद लेते रहे।

प्रवीण यदु ने "चाँद तारे तोड़ लाऊँ," कविता वाटे ने "जा रे जा ओ हरजाई," सुनील जॉर्ज ने "हम बेवफा हरगिज़ ना थे," बबलू नारायण ने "जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे," घनश्याम रामरखियानी ने "तुमने मुझे देखा होकर मेहरबां," मनीषा अडवानी ने "तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया," अनामिका पांडे ने "आगे भी जाने न तू," राजकुमार यादव ने "ज़िन्दगी कैसी है पहेली," कुशल राठौर ने "ना तुम हमें जानो," दिनेश ठाकुर ने "इक दिन बिक जाएगा," विजय जैसवानी ने "दिल के टुकड़े टुकड़े करके," रतन सोनी ने "इस प्यार से मेरी तरफ न देखो," गुरविंदर सिंह अरोरा ने "मैं तो इक ख्वाब हूं," अजय पनिकर ने "ओ मेरी ओ मेरी शर्मीली," हरी राम चैतवानी ने "कैसे कहें हम प्यार ने हमको," अपूर्वा वाटे ने "इत्ती सी खुशी इत्ती सी हंसी," और तृप्ति श्रीवास्तव ने "किसलिए मैंने प्यार किया" जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं से खूब तालियाँ बटोरीं।

कार्यक्रम का मंच संचालन अपूर्वा वाटे और कुशल सिंह राठौर ने अपने निराले अंदाज़ में किया।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें