🌐 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुप्रसिद्ध कवि, लेखक एवं पत्रकार पद्मभूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती (04 अप्रैल) पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने पंडित माखन लाल चतुर्वेदी को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी रचनाओं में प्रकृति प्रेम, त्याग, बलिदान और देशभक्ति का अनुपम संगम दिखाई देता है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी ने अपनी प्रभावशाली लेखनी के माध्यम से जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की और उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बिलासपुर के सेंट्रल जेल में लिखी गई उनकी प्रसिद्ध कविता ‘पुष्प की अभिलाषा’ आज भी लोगों के हृदय में देशभक्ति की भावना का संचार करती है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दानवीर दाऊ कल्याण सिंह की जयंती पर किया नमन🌐
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के महान समाजसेवी और दानवीर दाऊ कल्याण सिंह की जयंती (04 अप्रैल) के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया है। उन्होंने कहा कि दाऊ कल्याण सिंह न केवल अपनी दानशीलता के लिए प्रसिद्ध थे, बल्कि वे एक ऐसे मनीषी थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन जनसेवा और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दाऊ कल्याण सिंह ने अस्पताल, पुस्तकालय, कॉलेज और जलाशय जैसे सार्वजनिक हित के कार्यों हेतु भूमि का दान दिया। उनका यह योगदान शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ, जिससे प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिला।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 डॉक्टर दंपत्ति से 30 लाख रुपये की अवैध मांग और धमकी देने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया🌐
बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में एक डॉक्टर दंपत्ति से 30 लाख रुपये की अवैध मांग और धमकी देने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। डॉक्टर संजय बंजारे और उनकी पत्नी ने आशीष टंडन नामक व्यक्ति से 16 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे ब्याज समेत चुकाने के बावजूद, टंडन और उसके साथी मनोज बंजारा तथा सूरज सोनवानी ने अतिरिक्त 27 लाख रुपये की मांग की। इनकार करने पर, आरोपियों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी और खुद को बलौदाबाजार अग्निकांड का 'रियल हीरो' बताते हुए डराने का प्रयास किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 रामनवमी पर रायपुर में मांस-मटन बिक्री प्रतिबंधित🌐
रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के अवसर पर मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के तहत निगम के स्वास्थ्य विभाग ने सभी पशुवध गृह और मांस विक्रय दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर मांस-मटन जब्त कर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक सतत निगरानी रखेंगे और आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 बीजापुर में मुठभेड़, दो जवान घायल🌐
बीजापुर, 2 अप्रैल: जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एसटीएफ जवान संत कुमार कोमरा और बस्तर फाइटर महेश गटपल्ली घायल हो गए। दोनों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया।
सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 सरस्वती नगर में सट्टा अड्डे पर छापा, तीन गिरफ्तार🌐
सरस्वती नगर पुलिस ने कुकुरबेडा में एक मकान पर छापा मारकर तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया। राजेश सेन (39), शिवचरण सेन (28) और ओंकार सेन (28) अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के 16 एंड्रॉइड फोन से ऑनलाइन सट्टा बुक कर रहे थे। मौके से मोबाइल फोन और सट्टे के हिसाब-किताब के कागजात जब्त किए गए। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 8 के तहत मामला दर्ज किया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 मोबाइल सट्टेबाजी में दो गिरफ्तार, 1.57 लाख रुपये जब्त🌐
सिविल लाइन पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। खुशाल जैन (28) और तूफान तिलंते (30) बाइक में घूम-घूमकर MR-BEAN ऐप के जरिए सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने 3 मोबाइल फोन, 1.57 लाख रुपये नकद और एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी जब्त की। आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 गजानंद एप से ऑनलाईन सट्टा खिला सटोरिया हर्ष पंजवानी गिरफ्तार🌐
तिल्दा नेवरा पुलिस ने वार्ड नं. 06 में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए हर्ष पंजवानी (18) को गिरफ्तार किया। वह गजानंद एप के जरिए सट्टा चला रहा था और पैसों के लेन-देन के लिए विभिन्न बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड व चेकबुक रखे हुए था। पुलिस ने 4 मोबाइल फोन और 60,000 रुपये नकद जब्त कर धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 रायपुर में लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, चार आरोपियों पर केस दर्ज🌐
आरबी ग्रुप स्पर्श एडवाइजरी के संचालक और कर्मियों पर लोन दिलाने के नाम पर 1.03 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है।
अभय गुप्ता, रागिफ हुसैन, मनोज प्रधान और सुरेंद्र सिंह ने चार लोगों के नाम पर पांच बैंकों से लोन लिया और आधी रकम देने के बाद बाकी पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।
ठगी का खुलासा होने पर त्रिभुवन सिंह ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने धारा 318-4, 3-5 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 प्रयोगशाला सहायक के पदों के अंतिम परिणाम घोषित🌐
कृषि विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के पदों की भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 9 मार्च 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के मॉडल उत्तर 13 मार्च को जारी कर 20 मार्च 2025 तक दावा आपत्ति मंगाए गए थे। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर अंतिम उत्तर जारी कर दिया गया है। परीक्षा के अंतिम उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। व्यापम की वेबसाइट
https://vyapamcg.cgstate.gov.in/
में अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल लॉगिन कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ🌐
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट
https://vyapamcg.cgstate.gov.in/
पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 सायं 5 बजे तक है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 08 मई 2025 दिन गुरूवार को राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ🌐
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट
https://vyapamcg.cgstate.gov.in/
पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 सायं 5 बजे तक है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 15 मई 2025 दिन गुरूवार को राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित🌐
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय अटल नगर रायपुर के द्वारा जारी पत्र के निर्देशानुसार शैक्षणिक रूप से पिछड़े विकासखण्डों में पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप योजना अन्तर्गत संचालित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में शासकीय एवं आर.टी.ई. कोटा के तहत् प्री प्राथमिक के प्रारंभिक कक्षाओं (केजी1/एलकेजी) में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन 15 मई 2025 तक संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना है।
जिले के सभी 07 विकासखण्डों में संचालित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी की प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश हेतु शिक्षा का अधिकारी नियम अन्तर्गत 25 प्रतिशत एवं निःशुल्क शासकीय कोटा अन्तर्गत 8 प्रतिशत दोनों श्रेणी के लिए प्रवेश हेतु आवेदन किया जा सकता है। संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर 15 मई 2025 तक भरे हुये आवेदन मय आवश्यक दस्तावेज सहित जमा किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 हाईकोर्ट को मिले 3 नए न्यायधीश🌐
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राधा किशन अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल ने अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने अपने कोर्ट हाल में उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के सभी न्यायमूर्ति उपस्थित रहे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page